IPMAT 2024 Result Out: आईआईएम रोहतक ने जारी किया आईपीएमएटी परीक्षा परिणाम; डायरेक्ट लिंक देखें

आईपीएमएटी 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर सकते हैं।

IPMAT परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
IPMAT परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 28, 2024 | 07:13 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक ने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (आईपीएमएटी) 2024 का परिणाम आज, 28 मई को घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट admission.iimrohtak.ac.in के माध्यम से आईपीएमएटी 2024 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। आईपीएमएटी परीक्षा परिणाम 2024 की जांच करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है।

आईपीएमएटी 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर सकते हैं। इपमैट 2024 परीक्षा 23 मई को भारत के 36 शहरों में आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी।

आईपीएमएटी 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। आईपीएमएटी 2024 मार्किंग स्कीम की बात करें तो उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। यह परीक्षा विभिन्न भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) द्वारा पेश किए जाने वाले प्रतिष्ठित पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

Also readJIPMAT 2024 City Intimation Slip: जिपमैट सिटी इंटिमेशन स्लिप exams.nta.ac.in/JIPMAT पर जारी, 6 जून को परीक्षा

IPMAT 2024 Result Link: रिजल्ट डाउनलोड करने के चरण

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके IPMAT 2024 परिणाम डाउनलोड और जांच सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट admission.iimrohtak.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Click here for IPM Link पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • आईडी लॉगिन करें, IPMAT 2024 Result Link दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • IPMAT 2024 Result स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड करें।

बता दें कि इस वर्ष, IPMAT स्कोर भारत के अन्य प्रमुख प्रबंधन संस्थानों, जैसे IIM रांची, एलायंस यूनिवर्सिटी, NICMAR यूनिवर्सिटी, NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ में प्रबंधन अध्ययन विभाग और निरमा यूनिवर्सिटी में प्रबंधन संस्थान में प्रवेश के लिए भी स्वीकार किए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications