Santosh Kumar | May 13, 2024 | 03:30 PM IST | 1 min read
आईआईएम इंदौर के 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर ने पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (इपमैट) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के पंजीकृत उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट iimidr.ac.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईएम इंदौर द्वारा आईपीएमएटी 2024 परीक्षा 23 मई को आयोजित की जाएगी।
आईपीएमएटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। आईपीएमएटी 2024 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। आईपीएमएटी प्रवेश परीक्षा 2024 देश भर के 36 परीक्षा शहरों में आयोजित की जाएगी।
आईआईएम इंदौर के 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इपमैट परीक्षा में वर्बल एबिलिटी और क्वान्टिटेटिव एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके IPMAT 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-