2024 में भारत में इंटर्नशिप के अवसरों में 25% की वृद्धि, प्रबंधन क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर: रिपोर्ट

इंटर्नशाला के संस्थापक और सीईओ सर्वेश अग्रवाल ने कहा, "भारतीय छात्रों के करियर को आकार देने में इंटर्नशिप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।"

रिपोर्ट के अनुसार, 2020 से अब तक पिछले 5 वर्षों की तुलना में 135 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
रिपोर्ट के अनुसार, 2020 से अब तक पिछले 5 वर्षों की तुलना में 135 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | December 13, 2024 | 10:50 PM IST

नई दिल्ली: करियर प्लेटफॉर्म इंटर्नशाला ने 2024 वार्षिक इंटर्नशिप ट्रेंड्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पता चला है कि भारत में इंटर्नशिप के अवसरों में पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह 2020 से अब तक पिछले 5 वर्षों में 135 प्रतिशत की वृद्धि को भी दर्शाता है। प्रबंधन (42 प्रतिशत), इंजीनियरिंग (20 प्रतिशत), मीडिया (13 प्रतिशत), शिक्षा (4 प्रतिशत), डिजाइन (4 प्रतिशत) और अन्य (16 प्रतिशत) क्षेत्रों में इंटर्नशिप के सबसे अधिक अवसर थे।

2024 में, प्रबंधन क्षेत्र में सबसे अधिक इंटर्नशिप के अवसर थे, जो सभी पदों का 42 प्रतिशत था। इन इंटर्नशिप में मार्केटिंग, सेल्स, फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, ऑपरेशंस और मानव संसाधन प्रबंधन शामिल थे।

इंजीनियरिंग में 20 प्रतिशत अवसर थे, जिसमें सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट और मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग जैसे अलग-अलग इंजीनियरिंग फील्ड्स में रोल्स दिए गए थे।

शहरी केंद्रों में इंटर्नशिप के अवसर

मीडिया से संबंधित इंटर्नशिप में 13 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही, जिसमें पत्रकारिता, क्रिएटिव राइटिंग और वीडियोग्राफी शामिल हैं। एआई, ग्रीन टेक्नोलॉजी और ब्लॉकचेन जैसे क्षेत्रों में 2025 तक वृद्धि होने की उम्मीद है।

इस वर्ष, 4 प्रतिशत अवसर शिक्षा और डिजाइन के क्षेत्र में थे, जिसमें टीचिंग, कंटेंट एक्सपर्ट, ऑनलाइन ट्यूशन, ग्राफिक डिजाइन आदि शामिल हैं। दिल्ली-एनसीआर (31%), मुंबई (17%) और बैंगलोर (11%) जैसे शहरी क्षेत्रों में इंटर्नशिप अधिक थी।

Also readInternshala: इनटर्नशाला ने द ग्रेट इंटर्नशिप फेस्टिवल किया शुरू, 40,000 से अधिक इंटर्नशिप के मौके

2024 में इंटर्नशिप का औसत वजीफा

2024 में इंटर्नशिप के दौरान औसत स्टाइपेंड 8,000 रुपये प्रति माह था। इस दौरान सबसे अधिक स्टाइपेंड 1 लाख रुपये प्रति माह था। इसके अलावा 22 प्रतिशत इंटर्नशिप प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) के साथ आई।

इंटर्नशाला के संस्थापक और सीईओ सर्वेश अग्रवाल ने कहा, "भारतीय छात्रों के करियर को आकार देने में इंटर्नशिप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 2024 के रुझान बताते हैं कि संगठन और छात्र इस बदलाव को अपना रहे हैं।"

जैसे-जैसे हम 2025 की ओर बढ़ रहे हैं, इंटर्नशिप अधिक समावेशी, कौशल-केंद्रित और भारतीय युवाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप होती जा रही है, जिससे प्रत्येक छात्र को सफल भविष्य बनाने का अवसर मिल रहा है।"

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications