इंडिया पोस्ट जीडीएस 2024 भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | July 15, 2024 | 02:35 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) 2024 के पद पर भर्ती के लिए आज यानी 15 जुलाई से योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट जीडीएस पंजीकरण 2024 की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। पंजीकृत उम्मीदवारों को 6 अगस्त से 8 अगस्त के बीच आवेदन पत्र में सुधार और दस्तावेज अपलोड करने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न सर्किलों में कुल 44,228 रिक्तियां भरी जाएंगी।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 5 अगस्त 2024 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस भर्ती के तहत शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवकों के पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय में कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही कक्षा 10 तक स्थानीय भाषा का भी अध्ययन करना चाहिए। इसके अलावा, कंप्यूटर का ज्ञान और साइकिल चलाना आना चाहिए।
भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, सभी महिला आवेदक, एससी/ एसटी, दिव्यांग और ट्रांसवुमेन आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं: