Army Agniveer Exam Date 2024: अग्निवीर भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें एग्जाम डेट्स गाइडलाइंस

Saurabh Pandey | April 13, 2024 | 04:22 PM IST | 2 mins read

भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर रैली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण फॉर्म जमा किया था, वे सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : भारतीय सेना की तरफ से अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है। अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर पूरा एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं।

भारतीय सेना की तरफ से अग्निवीर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवार सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Indian Army Agniveer Exam Date 2024 परीक्षा तिथि

इंडियन आर्मी की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024 22 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित की जाएगी। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) परीक्षा 22 से 29 अप्रैल के बीच निर्धारित है। अग्निवीर जनरल ड्यूटी वुमन एमपी, अग्निवीर टेक, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल तीन शिफ्ट में होगी।

Army Agniveer Exam 2024 तीन पालियों में अग्निवीर भर्ती परीक्षा

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024 तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 बजे तक होगी, जबकि परीक्षा केंद्र का गेट 8 बजे तक खुला रहेगा। दूसरी पाली की परीक्षा 11:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10 बजे तक होगी, जबकि परीक्षा केंद्र का गेट 11 बजे तक खुला रहेगा। तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक होगी। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 1 बजे तक होगी, जबकि परीक्षा केंद्र का गेट 2 बजे तक खुला रहेगा।

Also read Agniveer Rally Admit Card 2024: भारतीय सेना अग्निवीर रैली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी; 22 अप्रैल को एग्जाम

अग्निवीर रैली का लक्ष्य भारतीय सेना में भर्ती के माध्यम से कई पदों को भरना है। इनमें यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, एमपी जैसे कई अन्य राज्यों के लिए एआरओ पद की रिक्तियां जारी की गई हैं। सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) के लिए वैकेंसी निकली है। इसके अलावा महिला सेना पुलिस, हवलदार सर्वेयर ऑटो कार्टोग्राफर, सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट (पशु चिकित्सा) के पद भी हैं।

ARMY Agniveer Admit Card 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार क्रेडेंशियल जैसे यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें।
  • अब एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications