India at Work 2024: इस साल नौकरियों के लिए कुल 70,000,000 में से 2.8 करोड़ आवेदन महिलाओं के थे - रिपोर्ट

इंडिया एट वर्क 2024 रिपोर्ट में कहा गया कि आवेदनों की संख्या में वृद्धि कार्यबल में महिलाओं और युवाओं की बढ़ती भागीदारी का नतीजा है।

इंडिया एट वर्क 2024 के अनुसार - 2023 के मुकाबले 2024 में महिला पेशेवरों के औसत वेतन में “28 फीसदी की वृद्धि” दर्ज की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इंडिया एट वर्क 2024 के अनुसार - 2023 के मुकाबले 2024 में महिला पेशेवरों के औसत वेतन में “28 फीसदी की वृद्धि” दर्ज की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | December 24, 2024 | 07:34 PM IST

नई दिल्ली: भारत में साल 2024 में नौकरियों के लिए किए गए कुल 70,000,000 (7 करोड़) आवेदनों में से 2.8 करोड़ आवेदन महिलाओं के थे। यह संख्या वर्ष 2023 के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है। रोजगार पोर्टल ‘अपना डॉट को’ की ओर से जारी ‘इंडिया एट वर्क 2024’ (India at Work 2024) रिपोर्ट से यह बात सामने आई है।

रिपोर्ट दर्शाती है कि भारत का रोजगार परिदृश्य ऐतिहासिक बदलाव का गवाह बन रहा है और कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस साल नौकरियों के लिए कुल 7 करोड़ आवेदन किए गए, जो “पिछले वर्ष के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है।” इसमें कहा गया है कि आवेदनों की संख्या में वृद्धि कार्यबल में महिलाओं और युवाओं की बढ़ती भागीदारी का नतीजा है।

रिपोर्ट के अनुसार, “दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई जैसे टियर-1 शहरों में महिलाओं ने सबसे ज्यादा 1.52 करोड़ आवेदन किए। वहीं, जयपुर, लखनऊ और भोपाल जैसे टियर-2 तथा टियर 3 शहरों में महिलाओं की ओर से किए गए आवेदनों की संख्या 1.28 करोड़ दर्ज की गई, जो मेट्रो शहरों से परे रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि का सूचक है।”

Also readGST on Exam Forms: भाजपा सरकार ने युवाओं के सपने को भी कमाई का जरिया बना लिया है - प्रियंका गांधी

इसमें कहा गया है कि 2023 के मुकाबले 2024 में महिला पेशेवरों के औसत वेतन में “28 फीसदी की वृद्धि” दर्ज की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाएं न सिर्फ स्वास्थ्य देखभाल, आतिथ्य, खुदरा और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि फील्ड बिक्री, आपूर्ति शृंखला और सुरक्षा सेवा जैसी अपरंपरागत भूमिकाएं भी अपना रही हैं।

इंडिया एट वर्क 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, “वरिष्ठ और प्रबंधकीय पदों के लिए आवेदनों की संख्या में 32 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो भारत के नए युग के कार्यबल को आकार देने में महिलाओं के बढ़ते प्रभाव का संकेत है।”

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में रोजगार के लिए आवेदन करने वाले ‘नए आवेदकों’ की संख्या 2 करोड़ से अधिक रही, जो “2023 की तुलना में 27 प्रतिशत ज्यादा है।” इसमें कहा गया है कि चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में 60 लाख आवेदन किए गए, जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे क्षेत्रों में 82 लाख आवेदन प्राप्त हुए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications