आईएमयू सीईटी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम में शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | June 25, 2024 | 08:05 AM IST
नई दिल्ली: इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी ने आईएमयू सीईटी 2024 के लिए काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट imu.edu.in पर जाकर IMU CET 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। IMU CET 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 26 जून है।
आईएमयू सीईटी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम में शुल्क का भी भुगतान करना होगा। IMU CET 2024 काउंसलिंग शुल्क 10,000 रुपये है। ऑफिशियल ब्रोशर के अनुसार, पंजीकरण के दौरान ली गई 10,000 रुपये काउंसलिंग फीस को प्रवेश पंजीकरण शुल्क में समायोजित किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को भौतिक, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) में न्यूनतम 60% और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Also readNIPER JEE Result 2024: एनआईपीईआर संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम niperguwahati.ac.in पर जारी
इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र सत्यापन के दौरान पंजीकृत चिकित्सक से शारीरिक फिटनेस प्रमाण-पत्र पेश करना आवश्यक है।
IMU CET 2024 सीट बुकिंग शुल्क 30,000 रुपये है। IMU परिसरों में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को प्रथम सेमेस्टर की पूरी फीस और प्रमाणपत्र सत्यापन के दौरान 30,000 रुपये की जमानत राशि जमा करानी होगी, अन्यथा उन्हें ड्रॉपआउट माना जाएगा।