इंदौर नगर निगम भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 22,200 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | July 29, 2024 | 04:22 PM IST
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश की इंदौर नगर पालिका निगम (IMC) ने तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी और संविदा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.imcindore.mp.gov.in के माध्यम से आईएमसी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।
इंदौर नगर पालिक भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 5 अगस्त तय की गई है। आईएमसी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 306 रिक्तयां भरी जाएंगी।
आईएमसी भर्ती 2024 के माध्यम चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सहायक ग्रेड-3, लीडिंग फायरमैन, फायरमैन, उपयंत्री, समयपाल, माली प्रशिक्षित, सहायक राजस्व निरीक्षक, कैशियर, अपर स्वच्छता पर्यवेक्षक (चतुर्थ श्रेणी), सफाई संरक्षक, सहायक अतिक्रमण अधिकारी और सहायक सामुदायिक अधिकारी के पदों पर की जाएगी। इसके अलावा, संविदा के तहत लीडिंग फायरमैन, फायरमैन, ड्राइवर और सफाई संरक्षक के पद भरे जाएंगे।
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। आवेदक मूल रूप से मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए।
आईएमसी भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं पास हो। इसके अलावा, अग्निशमन डिप्लोमा कोर्स, इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। पात्रता मानदंड व भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इंदौर नगर पालिका भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन फॉर्म नगर निगम में जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र सक्षम अधिकारी या स्वयं से सत्यापित प्रमाण पत्रों की प्रति के साथ भेजना होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 22,200 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।