भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास में नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | February 12, 2024 | 03:45 PM IST
नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (आईआईटी) में नॉन टीचिंग के 64 रिक्तियों पर आज यानी 12 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार 12 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट recruit.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
आईआईटी मद्रास द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप ए के 4 पद, ग्रुप बी के 16 पद और ग्रुप सी के 44 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के तहत चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, खेल अधिकारी, कुक व ड्राइवर समेत अन्य कई पद शामिल किए गए हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अलग-अलग पदों के अनुसार 27 वर्ष से 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, महिला व पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन रिटेन एग्जाम, स्किल टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा।
शैक्षिक योग्यता- ड्राइवर के लिए कक्षा 12वीं पास व सिक्योरिटी गार्ड के लिए कक्षा 10 पास शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। जबकि जूनियर सुपरिटेंडेंट के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री व मुख्य सुरक्षा अधिकारी और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: