IIT Kanpur 2024: आईआईटी कानपुर ने साइबर सिक्योरिटी में ई-मास्टर्स प्रोग्राम के लिए पंजीकरण किया शुरू

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर के साइबर सुरक्षा प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 तय की गई है।

आईआईटी कानपुर के ई-मास्टर्स प्रोग्राम इन साइबर सिक्योरिटी के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)आईआईटी कानपुर के ई-मास्टर्स प्रोग्राम इन साइबर सिक्योरिटी के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 28, 2024 | 04:16 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने साइबर सिक्योरिटी के ई-मास्टर्स प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट emasters.iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आईआईटी कानपुर के साइबर सिक्योरिटी में ईमास्टर्स कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Gate) पास करने की आवश्यकता नहीं है। आईआईटी कानपुर द्वारा 30 अप्रैल 2024 को साइबर सिक्योरिटी इन ई-मास्टर्स कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।

Background wave

उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित की गई है। कार्यक्रम में उम्मीदवारों को शैक्षणिक और व्यावसायिक पृष्ठभूमि के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। चयनित छात्र एक से तीन साल के भीतर 12 मॉड्यूल में 60 क्रेडिट वाले उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम को पूरा कर सकेंगे।

Also readIIT Kanpur: आईआईटी कानपुर ने ‘इंजीनियर के लिए मानव-केंद्रित डिजाइन’ विषय पर एसईआरबी कार्यशाला का आयोजन किया

IIT Kanpur Registration eMasters in Cybersecurity: शैक्षणिक मानदंड

  • स्नातक (ग्रेजुएट) डिग्री (3/4 वर्षीय) या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री न्यूनतम 55% अंक या 5.5/10 सीपीआई के साथ हो।
  • न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव (पात्र होने के लिए वर्तमान में कार्यरत होने की आवश्यकता नहीं है)।
  • अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

IIT Kanpur eMasters programme in Cybersecurity:

साइबर सुरक्षा में ईमास्टर्स के कार्यक्रम समन्वयक संदीप के शुक्ला ने कहा कि, “सभी क्षेत्रों और उद्योगों में बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण के कारण साइबर सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित हुआ है, जिस कारण प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग बढ़ी है।” उम्मीदवारों का चयन एप्लीकेशन रिविव्यू, सिलेक्शन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

IIT Kanpur Registration 2024: आवेदन करें

निम्नलिखित चरणों का पालन कर अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट emasters.iitk.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज, पर उपलब्ध ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications