Abhay Pratap Singh | April 28, 2024 | 04:16 PM IST | 2 mins read
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर के साइबर सुरक्षा प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 तय की गई है।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने साइबर सिक्योरिटी के ई-मास्टर्स प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट emasters.iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आईआईटी कानपुर के साइबर सिक्योरिटी में ईमास्टर्स कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Gate) पास करने की आवश्यकता नहीं है। आईआईटी कानपुर द्वारा 30 अप्रैल 2024 को साइबर सिक्योरिटी इन ई-मास्टर्स कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित की गई है। कार्यक्रम में उम्मीदवारों को शैक्षणिक और व्यावसायिक पृष्ठभूमि के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। चयनित छात्र एक से तीन साल के भीतर 12 मॉड्यूल में 60 क्रेडिट वाले उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम को पूरा कर सकेंगे।
साइबर सुरक्षा में ईमास्टर्स के कार्यक्रम समन्वयक संदीप के शुक्ला ने कहा कि, “सभी क्षेत्रों और उद्योगों में बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण के कारण साइबर सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित हुआ है, जिस कारण प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग बढ़ी है।” उम्मीदवारों का चयन एप्लीकेशन रिविव्यू, सिलेक्शन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
निम्नलिखित चरणों का पालन कर अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: