Abhay Pratap Singh | April 28, 2024 | 03:01 PM IST | 2 mins read
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 मई माह के दूसरे सप्ताह से उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (सीयूईटी यूजी 2024) के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 5 मई तक जारी की जाएगी। वहीं, सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड मई माह के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर सीयूईटी यूजी शहर सूचना पर्ची और सीयूईटी यूजी 2024 प्रवेश पत्र तक डाउनलोड कर सकेंगे। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 से 24 मई तक आयोजित की जाएगी।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 के लिए कुल 13.48 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। CUET UG 2024 Exam भारत के बाहर 26 परीक्षा शहरों सहित 380 शहरों में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष कुल 261 विश्वविद्यालय स्नातक कार्यक्रमों में CUET UG 2024 स्कोर के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देंगे।
Also readCUET UG 2024: एनटीए ने जारी की सीयूईटी यूजी परीक्षा की डेटशीट, एग्जाम डेट्स में बदलाव, देखें शेड्यूल
यूजीसी के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने सोशल साइट ‘एक्स’(पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 5 मई या उससे पहले सीयूईटी-यूजी के लिए परीक्षा शहर की जानकारी घोषित करने की संभावना है। एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह में एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।”
सीयूईटी यूजी एग्जाम 33 भाषाओं, 29 डोमेन-विशिष्ट और एक सामान्य परीक्षा सहित 63 विषयों के लिए आयोजित होगी। CUET UG 2024 परीक्षा की अवधि 45 मिनट है। इसके अलावा विशिष्ट विषयों जैसे अकाउंटेंसी, इकोनॉमी, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस/ सूचना विज्ञान अभ्यास, रसायन विज्ञान, गणित या अनुप्रयुक्त गणित और जनरल टेस्ट 60 मिनट के लिए आयोजित होगी।
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन निर्देशों का पालन कर सकते हैं।