IIT JAM Application Correction 2026: आईआईटी जैम करेक्शन विंडो jam2026.iitb.ac.in पर सक्रिय, एडिट फील्ड्स जानें

Saurabh Pandey | October 31, 2025 | 08:46 PM IST | 2 mins read

आईआईटी बॉम्बे JAM 2026 का आयोजन कर रहा है। JAM 2026 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है जो स्नातक स्तर पर सात परीक्षा पत्रों के लिए आयोजित की जाती है।

आईआईटी जैम स्कोर शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए 22 आईआईटीज में प्रस्तावित 89 कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए लागू होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी जैम स्कोर शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए 22 आईआईटीज में प्रस्तावित 89 कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए लागू होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा फॉर मास्टर्स (JAM) 2026 के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने जैम परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in के माध्यम से IIT JAM 2026 आवेदन पत्र में अपने विवरण को संपादित कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने श्रेणी, लिंग, परीक्षा शहर, या जन्म तिथि (DoB) फील्ड में गलत जानकारी दर्ज की है, उन्हें अपने IIT JAM 2026 आवेदन पत्र में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी। आईआईटी जैम आवेदन पत्र को संपादित करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है।

IIT JAM 2026 : करेक्शन शुल्क

IIT JAM 2026 आवेदन पत्र में अपने विवरण को संपादित करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक परिवर्तन के लिए 300 रुपये का शुल्क देना होगा। उम्मीदवार 300 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देकर अपने पहले से जमा किए गए आईआईटी जैम आवेदन पत्र में टेस्ट पेपर जोड़ सकते हैं या टेस्ट पेपर को संशोधित कर सकते हैं।

IIT JAM 2026: पात्रता मानदंड

जिन उम्मीदवारों ने अपनी स्नातक डिग्री पूरी कर ली है या 2026 में अपनी क्वालीफाइंग डिग्री की अंतिम परीक्षा में शामिल होंगे, वे JAM 2026 में शामिल होने के पात्र हैं।

IIT JAM 2026: आवेदन शुल्क

श्रेणीएक टेस्ट पेपर शुल्क (₹)दो टेस्ट पेपर शुल्क (रुपये)
महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग (PwD)₹ 1000₹ 1350
अन्य सभी अभ्यर्थी₹ 2000₹ 2700

IIT JAM 2026: परीक्षा तिथि

IIT JAM 2026 परीक्षा 15 फरवरी, 2026 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा दो सत्रों में तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 जनवरी से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। JAM 2026 परीक्षा भारत भर के लगभग 116 शहरों में आयोजित की जाएगी।

IIT JAM 2026: जैम परीक्षा विषय

जेएएम 2026 परीक्षा सात विषयों, जैव प्रौद्योगिकी (बीटी), रसायन विज्ञान (सीवाई), अर्थशास्त्र (ईएन), भूविज्ञान (जीजी), गणित (एमए), गणितीय सांख्यिकी (एमएस), और भौतिकी (पीएच) में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी।

Also read SWAYAM July 2025: स्वयं जुलाई सेमेस्टर एग्जाम के लिए पंजीकरण की तिथि 2 नवंबर तक बढ़ी, संशोधित शेड्यूल जानें

IIT JAM 2026: जैम रिजल्ट

IIT JAM 2026 के परिणाम 20 मार्च, 2026 को घोषित किए जाएंगे। यह परीक्षा विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों, जिनमें मास्टर ऑफ साइंस (MSc), संयुक्त MSc-PhD, और विभिन्न (IITs) में प्रस्तावित अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शामिल हैं, की लगभग 3,000 सीटों पर प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications