IIT JAM 2026 Registration: आईआईटी जैम आवेदन विंडो joaps.iitb.ac.in पर ओपन, लास्ट डेट 12 अक्टूबर, जानें प्रोसेस

Santosh Kumar | September 5, 2025 | 10:13 AM IST | 2 mins read

आईआईटी जैम 2026 परीक्षा 15 फरवरी, 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। यह एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा होगी।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक jam2026.iitb.ac.in के माध्यम से 12 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक jam2026.iitb.ac.in के माध्यम से 12 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (आईआईटी जैम) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर 2025 से शुरू कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) में एमएससी, जॉइंट एमएससी-पीएचडी, ड्यूल डिग्री और अन्य स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक jam2026.iitb.ac.in के माध्यम से 12 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस वर्ष, 22 आईआईटी में लगभग 3000 सीटों के लिए 89 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के अवसर उपलब्ध हैं। आईआईटी जैम 2026 के लिए आवेदन करने हेतु, उम्मीदवारों को जेओएपीएस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

पंजीकरण के लिए नाम, वैध ईमेल पता, सक्रिय मोबाइल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इसके बाद, उम्मीदवारों को नामांकन आईडी और ओटीपी प्राप्त होगा, जिसका उपयोग लॉगिन करने और आवेदन पत्र भरने के लिए किया जाएगा।

IIT JAM 2026 Registration: पात्रता मानदंड

पात्रता के लिए, उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री या वह स्नातक के अंतिम वर्ष में होना चाहिए। हालांकि, प्रवेश के समय तक स्नातक की डिग्री पूरी करना और संबंधित संस्थान द्वारा समय सीमा के भीतर वैध प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

आईआईटी जैम 2026 के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए 1000 रुपये और अन्य श्रेणियों के लिए 2000 रुपये है। दो पेपरों के लिए शुल्क क्रमशः 1350 रुपये और 2700 रुपये है।

Also readNIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग जारी, टॉप 10 आईआईटीज, यूनिवर्सिटीज, आईआईएम की लिस्ट जानें

IIT JAM 2026 Exam Date: परीक्षा तिथि, आवश्यक दस्तावेज

आईआईटी जैम 2026 परीक्षा 15 फरवरी, 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। यह एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा होगी। परिणाम 20 मार्च, 2026 को घोषित किए जाएंगे और स्कोरकार्ड 27 मार्च, 2026 को उपलब्ध होगा।

परीक्षा शहर, पेपर, श्रेणी या लिंग बदलने पर 300 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। सभी दस्तावेज़ स्कैन किए हुए प्रारूप में अपलोड करने होंगे। आईआईटी जैम 2026 आवेदन के लिए ये दस्तावेज आवश्यक हैं-

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (अगर लागू हो)
  • फोटो पहचान पत्र

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications