IIT JAM 2025 Registration: आईआईटी जैम पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तक बढ़ी, परीक्षा 2 फरवरी को

आईआईटी जैम 2025 के लिए एडमिट कार्ड 6 जनवरी को जारी किया जाएगा। जैम 2025 परीक्षा का रिजल्ट 19 मार्च को घोषित किया जाएगा।

आईआईटी जैम 2025 परीक्षा में 7 विषय शामिल होंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईआईटी जैम 2025 परीक्षा में 7 विषय शामिल होंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | October 11, 2024 | 02:42 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम) 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के माध्यम से आईआईटी जैम 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं। आईआईटी जैम 2025 परीक्षा अगले साल 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

आईआईटी दिल्ली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। आईआईटी जैम 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें 7 विषय शामिल होंगे।

इसमें बायोटेक्नोलॉजी (बीटी), केमिस्ट्री (सीवाई), इकोनॉमिक्स (ईएन), जियोलॉजी (जीजी), मैथमेटिक्स (एमए), मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स (एमएस) और फिजिक्स (पीएच) जैसे विषय शामिल हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जैम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

IIT JAM 2025: पंजीकरण शुल्क

पंजीकरण शुल्क की बात करें तो अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों और महिला उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 900 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य सभी छात्रों को 1,800 रुपये जमा करने होंगे।

आईआईटी जैम 2025 के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को छोड़कर सभी को दो टेस्ट पेपर के लिए 2,500 रुपये का शुल्क देना होगा। महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1,250 रुपये है।

Also readIIT Kanpur Suicide: आईआईटी कानपुर के हॉस्टल में मिला पीएचडी छात्रा का शव, संस्थान ने जारी किया बयान

IIT JAM 2025 Registration: परीक्षा पैटर्न

आईआईटी जैम 2025 के लिए एडमिट कार्ड 6 जनवरी को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जैम 2025 परीक्षा का रिजल्ट 19 मार्च को घोषित किया जाएगा।

आईआईटी जैम 2025 परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। इसमें 100 अंकों के कुल 60 प्रश्न होंगे। पूरा पेपर तीन सेक्शन A, B और C में विभाजित होगा। इसे नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है-

  • सेक्शन ए में कुल 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, जिसमें प्रत्येक एक अंक के 10 प्रश्न और दो अंक के 20 प्रश्न होंगे।
  • सेक्शन बी में कुल 10 मल्टीपल सेलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) होंगे, जिनमें से प्रत्येक में दो अंक होंगे।
  • सेक्शन सी में कुल 20 संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न होंगे जिनमें प्रत्येक एक अंक के 10 प्रश्न और प्रत्येक दो अंक के 10 प्रश्न होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications