IIT Delhi JAM 2025: आईआईटी दिल्ली करेगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन, जल्द लॉन्च होगी वेबसाइट

आईआईटी जैम प्रवेश परीक्षा में 100 अंकों के 60 प्रश्न होंगे और परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित होगा।

आईआईटी दिल्ली आयोजित करेगी जैम परीक्षा 2025। (आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी दिल्ली आयोजित करेगी जैम परीक्षा 2025। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 24, 2024 | 07:35 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) की तरफ से घोषणा की गई है कि संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (JAM 2025) का आयोजन करेगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मास्टर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईटी जैम 2025 का आयोजन किया जाएगा।

आईआईटी दिल्ली द्वारा JAM 2025 के लिए एक वेबसाइट जल्द ही लॉन्च की जाएगी। यह वेबसाइट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीखों, पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, शुल्क और अन्य विवरणों की जानकारी प्रदान करेगी।

आईआईटी जैम 2025 में सात विषय होंगे। इसमें जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणित, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी शामिल हैं। पाठ्यक्रमों में विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और आईआईईएसटी शिबपुर में एमएससी, एमएससी (टेक), एमएससी-एमटेक ड्युअल डिग्री, एमएस (रिसर्च), , संयुक्त एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी ड्युअल डिग्री कार्यक्रम शामिल हैं।

आईआईटी जैम 2025 जिन उम्मीदवारों ने अपनी स्नातक डिग्री की फाइनल परीक्षा दे दी है या देने वाले हैं, वे जैम 2025 के लिए पात्र होंगे। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

Also read CMAT Answer Key 2024: सीमैट आंसर की, रिस्पॉन्स शीट exams.nta.ac.in पर जारी, चैलेंज विंडो सक्रिय

JAM 2025: परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न के अनुसार, JAM 2025 की अवधि तीन घंटे होगी। इसमें 100 अंकों के कुल 60 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र को तीन खंडों में विभाजित किया जाएगा - खंड ए, खंड बी, और खंड सी। खंड ए में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे, खंड बी में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमएसक्यू) शामिल होंगे, और खंड सी में संख्यात्मक उत्तर टाइप प्रश्न (NAT) शामिल होंगे।

बता दें कि पिछले साल, परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी - सत्र 1 सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक और सत्र 2 दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक हुआ था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications