IAT 2024 रिस्पॉन्स शीट 12 जून को और आईएटी 2024 फाइनल आंसर की 21 जून को जारी की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | June 10, 2024 | 09:27 AM IST
नई दिल्ली: भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) ने आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आईआईएसईआर आईएटी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर IISER IAT 2024 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
आईएटी आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी। आईएटी 2024 उत्तर कुंजी से असंतुष्ट उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का भी मौका दिया गया है। उम्मीदवार 14 जून तक आईएटी आंसर की 2024 के खिलाफ चुनौती दर्ज करा सकते हैं।
IAT 2024 आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। बताया गया कि, अन्य माध्यमों से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। IAT 2024 रिस्पॉन्स शीट 12 जून से आईआईएसईआर की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। वहीं, संस्थान आईएटी 2024 अंतिम उत्तर कुंजी 21 जून को जारी करेगा।
IISER IAT 2024 का आयोजन 9 जून को किया गया था। आईएटी 2024 एग्जाम सीबीटी मोड में देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। आईएटी पेपर में कुल 60 प्रश्न थे, जिनमें से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी सेक्शन से 15-15 प्रश्न पूछे गए थे। आईएटी परीक्षा कुल 240 अंकों में तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार आईएटी उत्तर कुंजी 2024 की मदद से संभावित स्कोर की गणना निम्नलिखित निर्देशों की सहायता से कर सकते हैं:
उम्मीदवार IAT 2024 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए इन निर्देशों का पालन कर सकते हैं: