Abhay Pratap Singh | November 28, 2025 | 12:56 PM IST | 2 mins read
आईआईएम कैट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड (IIM Kozhikode) की ओर कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 परीक्षा 30 नवंबर को देशभर के लगभग 170 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कैट 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है।
कैट 2025 एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर कैट एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा, इसके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 से 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। कैट 2025 परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक, तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक होगी।
Also readIIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ ने मैनेजमेंट में पीएचडी कार्यक्रम शुरू किया, 16 फरवरी लास्ट डेट
आईआईएम सीएटी 2025 परीक्षा केंद्र में स्मार्टफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, पेजर, स्मार्टवॉच सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है। इसके अलावा बैग, पेंसिल बॉक्स, नोटपैड या लिखित सामग्री लाने की अनुमति नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को धातु से बने आभूषण, बंद जूते, टोपी, जैकेट और जेब व बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। जिन अभ्यर्थियों के शरीर में धातु प्रत्यारोपण, पेसमेकर आदि लगा है, उन्हें इसके लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र लाना होगा। परीक्षा केंद्र में मोजे, सादे पुलओवर, स्वेटर, कार्डिगन (बिना जेब वाले) पहनकर जाने की अनुमति है।
कैट 2025 मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। कॉमन एडमिट टेस्ट 2025 का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाएगा। पेपर में VARC से 24 प्रश्न, DILR से 22 प्रश्न और QA से 22 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी।