IGNOU: इग्नू ने ओड़िया में कोर्स उपलब्ध कराने के लिए ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के साथ एमओयू साइन किया

Abhay Pratap Singh | June 9, 2025 | 07:14 PM IST | 2 mins read

ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा, ओडिया में उच्च शिक्षा प्रदान करने से राज्य भर के छात्र सशक्त होंगे, खासकर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के छात्र और सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में वृद्धि होगी।

एमओयू हस्ताक्षर समारोह में ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज और इग्नू की कुलपति प्रो उमा कंजिलाल उपस्थित रहीं।
एमओयू हस्ताक्षर समारोह में ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज और इग्नू की कुलपति प्रो उमा कंजिलाल उपस्थित रहीं।

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने आज यानी 9 जून को ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता का उद्देश्य इग्नू के सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों को ओड़िया भाषा में संचालित करना है, जिससे क्षेत्रीय भाषाओं में उच्च शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

प्रेस रिलीज के अनुसार, “समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर समारोह भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज और इग्नू की कुलपति प्रो उमा कंजिलाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य और छात्र भी उपस्थित थे।”

उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि, “यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो समावेशी शिक्षा के प्रमुख स्तंभ के रूप में बहुभाषावाद पर जोर देती है। ओडिया में उच्च शिक्षा प्रदान करने से राज्य भर के छात्र सशक्त होंगे, खासकर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के छात्र और सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में वृद्धि होगी।”

Also readIGNOU Admission 2025 July: इग्नू जुलाई ओडीएल, ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए पंजीकरण शुरू, अंतिम तिथि जानें

एमओयू हस्ताक्षर समारोह को संबोधित करते हुए सूर्यवंशी सूरज ने सार्थक शिक्षा को बढ़ावा देने में मातृभाषा आधारित शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं, इस अवसर पर इग्नू की कुलपति प्रो उमा कंजिलाल ने सभी के लिए सुलभ, समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इग्नू की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

इग्नू की कुलपति ने कहा कि, “लोगों के विश्वविद्यालय के रूप में इग्नू को उच्च शिक्षा को जमीनी स्तर तक ले जाने में ओडिशा सरकार के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। ओडिया में कार्यक्रम चलाने से न केवल भाषा की बाधा दूर होगी, बल्कि सांस्कृतिक पहचान और शिक्षार्थी जुड़ाव भी मजबूत होगा।”

आधिकारिक बयान के अनुसार, “यह सहयोग भारत में बहुभाषी उच्च शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ओडिया में शैक्षणिक सामग्री, शिक्षार्थी सहायता और मूल्यांकन प्रदान करके, यह पहल इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के विविध पोर्टफोलियो की पहुंच को राज्य भर में और उससे आगे ओडिया भाषी शिक्षार्थियों तक बढ़ाएगी।”

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications