इग्नू एडमिशन 2024 के लिए पंजीकरण की अंतिम डेट इससे पहले 10 मार्च तक ही थी। ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है।
Saurabh Pandey | March 11, 2024 | 10:26 AM IST
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में एडमिशन के लिए पंजीकरण की अंतिम डेट को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। अब इग्नू में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के पास 20 मार्च तक मौका है। छात्र ओडीएल प्रवेश के लिए ignouadmission.samarth.edu.in पर और ऑनलाइन कार्यक्रम प्रवेश के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू एडमिशन 2024 के लिए पंजीकरण की अंतिम डेट इससे पहले 10 मार्च तक ही थी। ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इग्नू की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अंतिम डेट आगे बढ़ाने के संबंध जानकारी दी गई है। इसमें लिखा गया है कि- जनवरी 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों के लिए "नए प्रवेश" की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है। ओडीएल कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जबकि ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा।
इग्नू के जनवरी 2024 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 दिसंबर, 2023 को ऑनलाइन मोड में शुरू हुई थी। पहले एडमिशन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, जिसे बाद में 15 फरवरी, 29 फरवरी और फिर 10 मार्च तक बढ़ाया गया था। अबकी चौथी बार अंतिम डेट को आगे बढ़ाया गया है।
इग्नू प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करनी होगी-
Also read IGNOU Admission 2024: इग्नू एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, 10 मार्च तक करें आवेदन