IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए कल से खुलेंगे आवेदन, जानें प्रक्रिया

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आएगा।

आईडीबीआई बैंक के लिए कल से आवेदन शुरू (आधिकारिक)आईडीबीआई बैंक के लिए कल से आवेदन शुरू (आधिकारिक)

Santosh Kumar | February 11, 2024 | 06:20 PM IST

नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक कल यानी 12 फरवरी से जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल रहा है। योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्ती की आखिरी तारीख 26 फरवरी है। उम्मीदवार 26 फरवरी तक आवेदन पत्र जमा और शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले बैंक की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Background wave

IDBI Bank Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जबकि अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। क्षेत्रीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।

आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

IDBI Bank Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके IDBI Bank Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
  • Homepage पर Careers पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, Current Openings पर जाएं।
  • Recruitment of Junior Assistant Manager पर क्लिक करें।
  • आवेदन शुरू होने के बाद Apply Online पर जाएं।
  • पंजीकरण करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications