ICF Apprenticeship 2025: आईसीएफ में अपरेंटिसशिप का अवसर, स्टाइपेंड, पात्रता मानदंड, ट्रेनिंग अवधि जानें

10वीं/मैट्रिक/एसएसएलसी से अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार जैसे डिग्री/डिप्लोमा, इंजीनियरिंग डिग्री और एक्ट अप्रेंटिस कोर्स पूरा करने वाले उम्मीदवार एक्ट अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। (एमएलटी को छोड़कर जहां योग्यता 12वीं/एचएससी है)।

आईसीएफ अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।(आधिकारिक वेबसाइट)
आईसीएफ अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।(आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 16, 2025 | 01:27 PM IST

नई दिल्ली : इंटीग्रल कोच फैक्टरी में आईसीएफ में विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन पत्र आईसीएफ की वेबसाइट https://pb.icf.gov.in पर जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2025 तक है।

उम्मीदवार की आयु 11 अगस्त 2025 के अनुसार मानी जाएगी। आईटीआई उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। गैर आईटीआई उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

ICF Apprenticeship 2025: फ्रेशर रिक्तियों की ट्रेड वाइज संख्या

  • कारपेंटर - 40 पद
  • इलेक्ट्रिशियन - 40 पद
  • फिटर - 40 पद
  • मशीनिष्ट - 80 पद
  • पेंटर - 40 पद
  • वेल्डर - 40 पद
  • कुल- 320 पद

ICF Apprenticeship 2025: एक्स आईटीआई रिक्तियों की ट्रेड वाइज संख्या

  • कारपेंटर - 50 पद
  • इलेक्ट्रिशियन - 160 पद
  • फिटर - 180 पद
  • मशीनिस्ट- 50 पद
  • पेंटर - 50 पद
  • वेल्डर - 180 पद
  • कुल - 670 पद

ICF Apprenticeship 2025: फ्रेशर्स के लिए पात्रता मानदंड

पद का नाम
योग्यता
प्रशिक्षण अवधि
फिटर, इलेक्ट्रीशियन एवं मशीनिस्ट
दसवीं पास (न्यूनतम 50% अंकों के साथ), विज्ञान एवं गणित विषयों सहित (10+2 प्रणाली के अंतर्गत) या समकक्ष
2 वर्ष
कारपेंटर एवं पेंटर
दसवीं पास (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) (10+2 प्रणाली के अंतर्गत) या समकक्ष
2 वर्ष
वेल्डर
दसवीं पास (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) (10+2 प्रणाली के अंतर्गत) या समकक्ष
1 वर्ष 3 माह
एम.एल.टी. (रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी)
बारहवीं पास (10+2 प्रणाली) भौतिकी, रसायन एवं जीवविज्ञान विषयों सहित
1 वर्ष 3 माह

ICF Apprenticeship 2025: आईटीआई उम्मीदवारों के लिए पात्रता

पद का नाम
योग्यता
प्रशिक्षण अवधि
फिटर, इलेक्ट्रीशियन एवं मशीनिस्ट
दसवीं पास (न्यूनतम 50% अंकों के साथ), विज्ञान एवं गणित विषयों सहित (10+2 प्रणाली या समकक्ष) और संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) या राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) द्वारा जारी राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (1 वर्ष या उससे अधिक का)
1 वर्ष
कारपेंटर, पेंटर एवं वेल्डर
दसवीं पास (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) (10+2 प्रणाली या समकक्ष) और संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT द्वारा जारी राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (1 वर्ष या उससे अधिक का)
1 वर्ष
प्रोग्रामिंग एवं सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट
दसवीं पास (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) और सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, डेटाबेस सिस्टम असिस्टेंट या सॉफ्टवेयर टेस्टिंग असिस्टेंट ट्रेड में NCVT या SCVT द्वारा जारी राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (1 वर्ष या उससे अधिक का)
1 वर्ष

Also read JNU PhD Admission 2025: जेएनयू पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 जुलाई तक बढ़ी

ICF Apprenticeship 2025: स्टाइपेंड

वर्ग
योग्यता
मानदेय (प्रति माह)
फ्रेशर्स (दसवीं पास)
कक्षा 10वीं पास
6000 रुपये
फ्रेशर्स (बारहवीं पास)
कक्षा 12वीं पास
7000 रुपये
पूर्व-आईटीआई
राष्ट्रीय या राज्य स्तर का ट्रेड प्रमाणपत्र धारक
7000 रुपये
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications