Abhay Pratap Singh | May 11, 2024 | 06:42 AM IST | 2 mins read
आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए देश भर के लगभग 89 शहरों में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आईसीएआर एआईईईए 2024 पोस्ट ग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 11 मई को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आईसीएआर एआईईईए 2024 पीजी आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/ICAR/ पर जाकर भर सकते हैं।
आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार का विकल्प भी दिया जाएगा। कैंडिडेट 13 मई से 15 मई 2024 तक आईसीएआर एआईईईए स्नातकोत्तर 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
Also readICAR AIEEA PG 2024: आईसीएआर एआईईईए पीजी पंजीकरण की अंतिम तिथि कल, परीक्षा तिथि और पैटर्न जानें
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार आसानी से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा पीजी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
आईसीएआर एआईईईए 2024 पीजी एग्जाम 29 जून को सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने से लगभग 15 दिन पहले आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 हाल टिकट एनटीए जारी करेगा। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए कैंडिडेट ईमेल आईडी icar@nta.ac.in या फोन नंबर 011-40759000, 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं।