ICAI CA Exam 2025 Postponed: आईसीएआई मई सीए फाइनल, इंटर परीक्षाएं स्थगित, नई डेट्स जल्द

इससे पहले, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईसीएआई ने 12 शहरों चंडीगढ़, भुज, जम्मू, श्रीनगर अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, लुधियाना, पठानकोट, बीकानेर, जोधपुर और श्री गंगा नगर में परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। हालांकि, गुरुवार शाम को, ICAI ने CA परीक्षा 2025 को स्थगित करने की घोषणा की।

संशोधित CA मई परीक्षा तिथियों की घोषणा नियत समय में की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
संशोधित CA मई परीक्षा तिथियों की घोषणा नियत समय में की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 9, 2025 | 09:43 AM IST

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई ) ने 9 मई से 14 मई तक होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल (सीए फाइनल) और इंटरमीडिएट (सीए इंटरमीडिएट) परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। ये फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के बीच लिया गया है।

आईसीएआई ने परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि संशोधित तिथियों की घोषणा "उचित समय" में की जाएगी। उम्मीदवारों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icai.org के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।

ICAI CA Exam 2025 Postponed: पहले से जारी परीक्षा तिथियां

आईसीएआई सीए फाइनल और इंटर शेड्यूल के अनुसार, सीए फाइनल ग्रुप I परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई को आयोजित होने वाली थीं, जबकि ग्रुप II 8, 10 और 13 मई को निर्धारित की गई थी। सीए इंटरमीडिएट ग्रुप I परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को हुईं। 9, 11 और 14 मई के लिए निर्धारित ग्रुप II परीक्षाएं अब स्थगित कर दी गई हैं।

सीए इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाएं इंटरनेशनल टैक्सेशन-असेसमेंट टेस्ट (आईएनटीटी एटी) 10 और 13 मई को निर्धारित की गई थीं।

आईसीएआई सीए मई 2025 की परीक्षाएं नौ विदेशी परीक्षा शहरों - अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत, मस्कट और रियाद (सऊदी अरब) में भी आयोजित की जाने वाली थीं।

ICAI CA Exam 2025: एग्जाम लैंग्वेज चुनने की अनुमति

सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के उम्मीदवारों को भी पेपर के उत्तर देने के लिए अंग्रेजी या हिंदी माध्यम चुनने की अनुमति होगी। हालांकि, पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स - इंटरनेशनल टैक्सेशन - असेसमेंट टेस्ट (INTT - AT) परीक्षा के संबंध में परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा।

Also read ICAI CA Final Exams: सीए फाइनल एग्जाम साल में 3 बार होगा आयोजित, जनवरी, मई और सितंबर में होगी परीक्षा

ICAI CA Exam 2025 Postponed: परीक्षा टाइमिंग्स

सीए इंटरमीडिएट कोर्स के पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच होने वाले थे। पेपर 1 से 5 के लिए अंतिम परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications