आईबीपीएस एसओ इंटरव्यू के समय निर्धारित दस्तावेज पेश करने में विफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार में बैठने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।
Abhay Pratap Singh | February 18, 2024 | 10:53 AM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स इंटरव्यू (एसओ) के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर सूची देख सकते हैं। इंटरव्यू सूची के साथ आईबीपीएस मेन 2024 स्कोर भी घोषित किया गया है।
आईबीपीएस एसओ साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जल्द एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन फरवरी व मार्च माह में होगा। बताया गया कि आईबीपीएस एसओ साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज स्कैन करके आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपलोड करना होगा।
उम्मीदवार आईबीपीएस एसओ मुख्य स्कोर डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या/ रोल नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। वहीं, नोटिफिकेशन में बताए गए सभी मूल दस्तावेज उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान ले जाना होगा।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आईबीपीएस एसओ मुख्य 2024 परिणाम जांच सकते हैं:
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने कहा कि आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा के समय ली गई फोटो और बायोमेट्रिक को साक्षात्कार के समय सत्यापित किया जाएगा। साक्षात्कार के समय निर्धारित दस्तावेजों को पेश करने में विफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।