Saurabh Pandey | September 19, 2024 | 05:59 PM IST | 1 min read
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स 2024 ऑफिसर स्केल I के लिए मुख्य परीक्षा में 200 प्रश्न अधिकतम अंक 200 अंकों के लिए होंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट रहेगी।
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आज यानी 19 सितंबर को आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 3 और 4 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी, जबकि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 13 सितंबर को जारी किया गया था। आईबीपीएस ने पीओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड भी 17 सितंबर को जारी कर दिया है।
आरआरबी पीओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। आरआरबी पीओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड प्रीलिम्स परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के बारे में जानकारी होती है।
आईबीपीएस 2024 कैलेंडर के अनुसार, आरआरबी पीओ परीक्षा का दूसरा चरण आईबीपीएस आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा 29 सितंबर, 2024 रविवार के लिए निर्धारित है। प्रीलिम्स में सफल होने वाले हजारों उम्मीदवार इस चरण में उपस्थित होंगे।
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2024 में निम्नलिखित जानकारी शामिल होगी।