Abhay Pratap Singh | November 23, 2025 | 06:38 PM IST | 2 mins read
आईबी एमटीएस चयन प्रक्रिया में टियर 1 परीक्षा, टियर 2 परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण चरण शामिल हैं।

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 14 दिसंबर तक आईबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 14 दिसंबर, 2025 तक 18 से 25 वर्ष के बीच हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आईबी एमटीएस रजिस्ट्रेशन फीस जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए 650 रुपये और एससी/ एसटी व सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 550 रुपये है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 362 पदों को भरा जाएगा, जिसमें सामान्य के 160, ओबीसी के 72, एससी के 42, एसटी के 54 और ईडब्ल्यूएस के 32 पद शामिल हैं।
आईबी एमटीएस चयन प्रक्रिया में टियर 1 परीक्षा, टियर 2 परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण चरण शामिल हैं। आईबी एमटीएस टियर 1 एग्जाम 2025 में सफल होने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 30%, ओबीसी को 28 प्रतिशत, एससी/ एसटी को 25% और ईडब्ल्यूएस को 30 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो एमटीएस भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। साथ ही, अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आईबी एमटीएस नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ जांच सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके समय-सीमा के भीतर कैंडिडेट आईबी एमटीएस एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: