Abhay Pratap Singh | November 17, 2025 | 10:20 AM IST | 2 mins read
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड स्केल के तहत 64,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

नई दिल्ली: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने आज से स्केल-4 प्रोजेक्ट संख्या 2024-25/05 तक विभिन्न स्ट्रीम में ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाकर अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बीओआई ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 115 ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा, जिसमें चीफ मैनेजर के 15, सीनियर मैनेजर के 54, मैनेजर के 44 और लॉ ऑफिसर के 2 पद शामिल हैं। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये और सामान्य व अन्य को 850 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू चरण को शामिल किया गया है। ऑनलाइन एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन से 25 अंकों और पद से संबंधित प्रोफेशनल नॉलेज से 100 अंकों के प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 100 मिनट की होगी। अधिक जानकारी के लिए बीओआई करियर्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार बीओआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: