Santosh Kumar | February 11, 2024 | 10:33 AM IST | 1 min read
आईएएफ अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा, परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में अग्निवीर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 11 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 11 फरवरी कर दिया गया था।
आईएएफ अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा। भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल फिटनेस टेस्ट और एडाप्टेबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। IAF Agniveer Recruitment Exam का आयोजन 17 मार्च को होगा।
चयन परीक्षाओं के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आयु सीमा के बात करें तो जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच जन्में उम्मीदवार ही आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर IAF Agniveer Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।