अग्निवीरवायु म्यूजिशियन भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | June 5, 2024 | 09:27 AM IST
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF) की ओर से आज यानी 5 जून को अग्निवीरवायु में म्यूजिशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2024 के लिए अविवाहित महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू की गई थी। हालाँकि, आईएएफ ने अभी तक कुल रिक्तियों की घोषणा नहीं की है।
अग्निवीरवायु म्यूजिशियन भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता व पात्रता मापदंड संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
नोटिस के अनुसार, आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन अंग्रेजी लिखित परीक्षा, एफिशिएंसी टेस्ट, एडाप्टेबिलिटी टेस्ट-1, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।
पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए भर्ती टेस्ट का 3 जुलाई से 12 जुलाई तक कानपुर और बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। अग्निवीरवायु म्यूजिशियन भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 30 हजार रुपये, दूसरे साल 33 हजार रुपये, तीसरे साल 36,500 रुपये और चौथे साल 40 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
अग्निवीरवायु म्यूजिशियन भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं: