एचपीएससीबी जूनियर क्लर्क भर्ती 2024 के लिए प्रारंभिक परीक्षा मई 2024 के तीसरे या चौथे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | May 6, 2024 | 10:06 AM IST
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (एचपीएससीबी) ने चरण-1 के लिए एचपीएससीबी जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। एचपीएससीबी जूनियर क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एचपीएससीबी जूनियर क्लर्क हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। एचपी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 17 मई 2024 तक एचपीएससीबी जूनियर क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीधी भर्ती कोटा के तहत जूनियर क्लर्क के लिए प्रारंभिक परीक्षा मई 2024 के तीसरे या चौथे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट के लिए एचपीएससीबी जेसी एडमिट कार्ड 2024 एक आवश्यक दस्तावेज है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एचपीएससीबी की ऑफिशियल वेबसाइट hpscb.com पर विजिट कर सकते हैं।
एचपीएससीबी जूनियर क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
एचपीएससीबी जूनियर क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर में जनरल अवेयरनेस, क्वान्टिटेटिव एप्टीट्यूड, रिजनिंग एबिलिटी और इंग्लिश लैग्वेज सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा 60 मिनट यानी 1 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
इस दौरान परीक्षार्थियों ने टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया। उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण और विश्लेषण देखने को मिलेंगे।
Santosh Kumar