Trusted Source Image

HPSC Veterinary Surgeon Recruitment 2026: हरियाणा पशु चिकित्सक सर्जन भर्ती नोटिफिकेशन 162 पदों के लिए जारी

Abhay Pratap Singh | January 16, 2026 | 03:50 PM IST | 2 mins read

एचपीएससी वेटनरी सर्जन भर्ती 2026 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 53,100 रुपये से लेकर 1,67,800 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

एचपीएससी वेटनरी सर्जन भर्ती 2026 आवेदन लिंक hpsc.gov.in पर सक्रिय किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपीएससी वेटनरी सर्जन भर्ती 2026 आवेदन लिंक hpsc.gov.in पर सक्रिय किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने विज्ञापन संख्या 21/2026 के अंतर्गत पशु चिकित्सक सर्जन (Veterinary Surgeon) भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एचपीएससी वेटनरी ऑफिसर भर्ती 2026 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी और 19 फरवरी को समाप्त हो जाएगी।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 162 पदों को भरा जाएगा, जिसमें सामान्य के 46, डीएससी के 21 (5 बैकलॉग + 16), ओएससी के 21 (4 बैकलॉग + 17), बीसी-ए के 46 (29 बैकलॉग + 17) और बीसी-बी के 12 पद (2 बैकलॉग + 10) शामिल हैं। इसके अलावा, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 16 पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी की डिग्री हो। साथ ही, हिंदी का नॉलेज होना चाहिए। इसके आलावा, हरियाणा वेटरनरी काउंसिल या भारत में किसी भी वेटरनरी काउंसिल या इंडियन वेटरनरी काउंसिल के साथ वेटरनरी प्रैक्टिशनर के तौर पर रजिस्टर्ड हो।

Also readHPSC Exams Postponed: एचपीएससी ने जनवरी में होने वाली भर्ती परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से की स्थगित

हरियाणा वेटनरी सर्जन 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पुरुष (जनरल, अन्य राज्य) कैंडिडेट को 1000 रुपये, महिला (जनरल, अन्य राज्य) कैंडिडेट और एससी/ बीसी-ए/ बीसी-बी/ ईडब्ल्यूएस (हरियाणा) को 250 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, सिर्फ हरियाणा के सभी दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों (न्यूनतम 40% दिव्यांगता) को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

एचपीएससी पशु चिकित्सक सर्जन भर्ती 2026 के लिए आवेदक की आयु 1 जुलाई, 2025 से 22 से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा पशु चिकित्सक सर्जन चयन प्रक्रिया में स्क्रीनिंग टेस्ट/ सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। वेटनरी सर्जन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान FPL-9 के तहत 53,100 रुपये से लेकर 1,67,800 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एचपीएससी वेटनरी सर्जन नोटिफिकेशन 2026 जांच सकते हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications