एचपीएससी पीजीटी भर्ती 2025 के तहत कंप्यूटर साइंस में 1,711 में से 1,633 पद शेष हरियाणा के लिए हैं, जबकि 78 मेवात कैडर के लिए हैं।
Saurabh Pandey | May 1, 2025 | 08:09 PM IST
नई दिल्ली : हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) के 1711 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का कल आखिरी दिन है। ये रिक्तियां कंप्यूटर साइंस विषय में शेष हरियाणा कैडर और मेवात कैडर के लिए उपलब्ध हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एचपीएससी पीजीटी कंप्यूटर साइंस 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एचपीएससी पीजीटी भर्ती 2025 के तहत कंप्यूटर साइंस में 1,711 में से 1,633 पद शेष हरियाणा के लिए हैं, जबकि 78 मेवात कैडर के लिए हैं।
एचपीएससी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिलाएं और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
एचपीएससी पीजीटी कंप्यूटर साइंस 2025 परीक्षा 15 जून 2025 के लिए निर्धारित की गई है। उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद, एचपीएससी पीजीटी कंप्यूटर साइंस पात्रता मानदंड 2025 में हाल ही में किए गए संशोधनों के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने बीएड कोर्स पूरा नहीं किया है, उन्हें अब परीक्षा में बैठने की अनुमति है, बशर्ते वे पद के लिए अन्य सभी आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं पूरी करते हों।
एचपीएससी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।