हरियाणा सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 के माध्यम से चयनित योग्य उम्मीदवारों को 57,700 रुपये से 1,82,400 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | August 7, 2024 | 12:36 PM IST
नई दिल्ली: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने विभिन्न विषयों के तहत हरियाणा राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आखिरी तिथि या उससे पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 अगस्त तय की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,424 रिक्तियां भरी जाएंगी।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदक ने कक्षा 10वीं तक हिंदी/ संस्कृत विषय की पढ़ाई किया हो। इसके अलावा, उम्मीदवार UGC NET/ SLET/ SET Exam में से कोई एक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, हरियाणा राज्य के रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपये जमा करना होगा। जबकि, दिव्यांग आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
एचपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों पर आवेदकों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: