HPSC AEE Admit Card 2024: एचपीएससी एईई एडमिट कार्ड hpsc.gov.in पर जारी, परीक्षा तिथि जानें

एचपीएससी एईई भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एचपीएससी एईई परीक्षा 2024 में सफल उम्मीदवार ही साक्षात्कार में शामिल होंगे।

एचपीएससी एईई 2024 भर्ती अभियान के तहत कुल 54 रिक्त पद भरे जाएंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एचपीएससी एईई 2024 भर्ती अभियान के तहत कुल 54 रिक्त पद भरे जाएंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 2, 2024 | 08:50 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर (एईई) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। एचपीएससी एईई लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

एचपीएससी एईई प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ पैनकार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य है।

एचपीएससी एईई 2024 स्क्रीनिंग टेस्ट 7 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसके बाद 9 जून को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत सहायक पर्यावरण अभियंता के 54 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Also readHSSC CET Result 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी ग्रुप डी रिजल्ट किया जारी, 13657 पदों पर होगी भर्ती

हरियाणा असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। एचपीएससी एईई 2024 परीक्षा 200 अंकों के लिए दो पेपरों (पेपर-1 और पेपर-2) में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

HPSC AEE Admit Card 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करें और परीक्षा से पहले हरियाणा एईई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें:

  • सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध Important Links सेक्शन पर विजिट करें।
  • अब Admit Card AEE Exam 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
  • उम्मीदवार को स्क्रीन पर एचपीएससी एईई हाल टिकट 2024 प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एचपीएससी एईई एडमिट कार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications