HPPSC Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश में आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर व जूनियर ऑडिटर समेत 120 पदों पर आवेदन शुरू

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीवारों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 है।

एचपीपीएससी द्वारा आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर के 41 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपीपीएससी द्वारा आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर के 41 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 16, 2024 | 03:50 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) द्वारा आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर, जूनियर ऑडिटर व जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तय की है। इस भर्ती अभियान के तहत आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर के 41 पद, जूनियर ऑडिटर के 37 पद व जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 42 पद वर्ग-3 के तहत भरे जाएंगे।

एचपीपीएससी भर्ती 2024: आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। वहीं, अधिकतम आयु सीमा में नियम अनुसार छूट भी दिया जाएगा।

एचपी आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर भर्ती: आवेदन शुल्क

  1. आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर/ जूनियर ऑडिटर व जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पद पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
  2. हिमाचल राज्य के भूतपूर्व सैनिक पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
  3. ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी व यूआर-बीपीएल श्रेणी के कैंडिडेट को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती 2024: शैक्षिक योग्यता

  1. आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्लस टू की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा फार्मेसी (आयुर्वेद) में डिप्लोमा, फार्मेसी (आयुर्वेद) में ग्रेजुएशन की डिग्री या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के रूप में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
  2. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स)- आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.कॉम की डिग्री होनी चाहिए।
  3. जूनियर ऑडिटर- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अर्थशास्त्र या कॉमर्स में द्वितीय श्रेणी के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

एचपी जूनियर ऑडिटर भर्ती 2024: चयन प्रक्रिया

इन तीनों पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को एक स्क्रीनिंग परीक्षा से गुजरना होगा। इसके बाद रिटेन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश भर्ती 2024: मासिक वेतन

आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर (अनुबंध के आधार पर) को 29,700 रुपये से 94,100 रुपये वेतन दिया जाएगा। जूनियर ऑडिटर का वेतन 38,500 रुपये से 1,22,700 रुपये होगा। वहीं, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) का वेतन (अनुबंध के आधार पर) 20,600 रुपये से 65,500 रुपये होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications