इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीवारों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 है।
Abhay Pratap Singh | February 16, 2024 | 03:50 PM IST
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) द्वारा आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर, जूनियर ऑडिटर व जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तय की है। इस भर्ती अभियान के तहत आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर के 41 पद, जूनियर ऑडिटर के 37 पद व जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 42 पद वर्ग-3 के तहत भरे जाएंगे।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। वहीं, अधिकतम आयु सीमा में नियम अनुसार छूट भी दिया जाएगा।
इन तीनों पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को एक स्क्रीनिंग परीक्षा से गुजरना होगा। इसके बाद रिटेन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर (अनुबंध के आधार पर) को 29,700 रुपये से 94,100 रुपये वेतन दिया जाएगा। जूनियर ऑडिटर का वेतन 38,500 रुपये से 1,22,700 रुपये होगा। वहीं, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) का वेतन (अनुबंध के आधार पर) 20,600 रुपये से 65,500 रुपये होगा।