HPBOSE HPSOS 2025: हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की विशेष परीक्षाओं के लिए पंजीकरण hpbose.org पर शुरू

Saurabh Pandey | April 21, 2025 | 07:03 PM IST | 1 min read

बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी अध्ययन केंद्रों को प्रवेश फॉर्म भरते समय अपडेटेड दिशा-निर्देशों और पात्रता नियमों का पालन करना होगा। विस्तृत निर्देश उनके लॉगिन पोर्टल के माध्यम से साझा किए गए हैं। इस घोषणा को एचपीबीओएसई सचिव द्वारा अनुमोदित किया गया है।

पुनः परीक्षा और एक वर्षीय सुधार श्रेणियों के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अलग से नोटिस जारी किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
पुनः परीक्षा और एक वर्षीय सुधार श्रेणियों के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अलग से नोटिस जारी किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (एचपीएसओएस) की विशेष परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इनमें कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए अंक सुधार परीक्षाएं और सितंबर 2025 में होने वाली कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की नियमित परीक्षाएं शामिल हैं।

बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी अध्ययन केंद्रों को प्रवेश फॉर्म भरते समय अपडेटेड दिशा-निर्देशों और पात्रता नियमों का पालन करना होगा। विस्तृत निर्देश उनके लॉगिन पोर्टल के माध्यम से साझा किए गए हैं। इस घोषणा को एचपीबीओएसई सचिव द्वारा अनुमोदित किया गया है।

HPBOSE HPSOS 2025: परीक्षा शुल्क

हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के तहत आठवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा में आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क का निर्धारण परीक्षार्थी हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है-

कार्यक्रम

8वीं

10वीं

12वीं

फ्रेश एडमिशन (डायरेक्ट)

2400 रुपये

3000 रुपये

2900 रुपये

फ्रेश एडमिशन (टीओसी के साथ)

2600 रुपये

2900 रुपये

2800 रुपये

एक विषय या पूरे विषयों के लिए उपस्थित होना

800 रुपये

1000 रुपये

800 रुपये

प्रदर्शन में सुधार

एनए

1000 रुपये

1000 रुपये

एडिशनल सब्जेक्ट

एनए

1100 रुपये

1100 रुपये

स्पेशल मार्क्स इंप्रूवमेंट

एनए

Fig A

Fig A

Also read CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? डायरेक्ट लिंक, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

HPBOSE HPSOS 2025: थ्योरी, प्रैक्टिकल शुल्क


अटेम्पट्स

थ्योरी शुल्क

प्रैक्टिकल शुल्क

रि-मार्क्स

पहला

1500 रुपये प्रति विषय

250 प्रति विषय


छात्रों को तीनों ही अटेम्पट के लिए एक ही रोल नंबर रखना होगा।

दूसरा

2000 रुपये प्रति विषय

350 प्रति विषय


तीसरा

2500 रुपये प्रति विषय

450 प्रति विषय


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications