Santosh Kumar | January 23, 2026 | 10:43 AM IST | 1 min read
एप्लीकेशन में गलतियों को सुधारने के लिए 16 से 18 फरवरी तक एक विंडो उपलब्ध होगी, जिससे छात्र किसी भी गलती को सुधार सकेंगे।

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों (ईएमआरएस) में क्लास 6 में एडमिशन के लिए एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सिलेक्शन टेस्ट (ईएमआरएसएसटी 2026) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने हाल ही में इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ईएमआरएसएसटी 2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 15 फरवरी तक जारी रहेगा। एप्लीकेशन में गलतियों को सुधारने के लिए 16 से 18 फरवरी तक एक विंडो उपलब्ध होगी, जिससे छात्र किसी भी गलती को सुधार सकेंगे।
जो छात्र दिसंबर 2025 या मार्च 2026 में क्लास 5वीं की परीक्षा दे रहे हैं, दे चुके हैं, या पास कर चुके हैं, या जिन्होंने एकेडमिक सेशन 2025-26 के दौरान क्लास 5 पास की है, और जो एसटी कैटेगरी के हैं, वे अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं।
इसके अलावा, अन्य सभी कैटेगरी के बच्चे भी परीक्षा में शामिल होने के लिए एलिजिबल होंगे, बशर्ते वे तय पात्रता शर्तों और क्राइटेरिया को पूरा करते हों। परीक्षा की तारीख, जो पहले 26 अप्रैल, 2026 तय की गई थी, अब बदल दी गई है।
ईएमआरएसएसटी 2026 को अब 29 मार्च के लिए रीशेड्यूल किया गया है। पात्रता, सिलेबस, परीक्षा स्कीम, एप्लीकेशन प्रोसेस और अन्य जरूरी नियमों और शर्तों के बारे में पूरी जानकारी एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कैंडिडेट्स बताए गए निर्देशों के अनुसार और तय शेड्यूल के अंदर परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ईएमआरएसएसटी 2026 का एडमिट कार्ड HP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।
नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च, 2026 तक कम से कम 3 वर्ष, केजी में दाखिले के लिए 4 वर्ष और कक्षा 1 में दाखिले के लिए 5 वर्ष होनी चाहिए। स्कूल प्रमुख के विवेकानुसार स्कूलों में दाखिले की आयु में एक महीने तक की छूट दी जा सकती है।
Press Trust of India