Trusted Source Image

HPBoSE EMRSST Registration 2026: एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल सिलेक्शन टेस्ट आवेदन शुरू, 15 फरवरी तक करें अप्लाई

Santosh Kumar | January 23, 2026 | 10:43 AM IST | 1 min read

एप्लीकेशन में गलतियों को सुधारने के लिए 16 से 18 फरवरी तक एक विंडो उपलब्ध होगी, जिससे छात्र किसी भी गलती को सुधार सकेंगे।

योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों (ईएमआरएस) में क्लास 6 में एडमिशन के लिए एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सिलेक्शन टेस्ट (ईएमआरएसएसटी 2026) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने हाल ही में इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ईएमआरएसएसटी 2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 15 फरवरी तक जारी रहेगा। एप्लीकेशन में गलतियों को सुधारने के लिए 16 से 18 फरवरी तक एक विंडो उपलब्ध होगी, जिससे छात्र किसी भी गलती को सुधार सकेंगे।

EMRSST Registration 2026: आवेदन के लिए पात्रता मानदंड

जो छात्र दिसंबर 2025 या मार्च 2026 में क्लास 5वीं की परीक्षा दे रहे हैं, दे चुके हैं, या पास कर चुके हैं, या जिन्होंने एकेडमिक सेशन 2025-26 के दौरान क्लास 5 पास की है, और जो एसटी कैटेगरी के हैं, वे अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं।

इसके अलावा, अन्य सभी कैटेगरी के बच्चे भी परीक्षा में शामिल होने के लिए एलिजिबल होंगे, बशर्ते वे तय पात्रता शर्तों और क्राइटेरिया को पूरा करते हों। परीक्षा की तारीख, जो पहले 26 अप्रैल, 2026 तय की गई थी, अब बदल दी गई है।

Also readHPBoSE Exam Centre List 2026: एचपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा केन्द्रों की लिस्ट जारी, hpbose.org पर करें चेक

EMRSST Exam Date 2026: ईएमआरएस एग्जाम डेट 2026

ईएमआरएसएसटी 2026 को अब 29 मार्च के लिए रीशेड्यूल किया गया है। पात्रता, सिलेबस, परीक्षा स्कीम, एप्लीकेशन प्रोसेस और अन्य जरूरी नियमों और शर्तों के बारे में पूरी जानकारी एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कैंडिडेट्स बताए गए निर्देशों के अनुसार और तय शेड्यूल के अंदर परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ईएमआरएसएसटी 2026 का एडमिट कार्ड HP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications