ईएमआरएस चयन टेस्ट में शामिल अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां डॉक्यूमेंट्स के तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 11 अप्रैल 2025 के बाद उत्तर कुंजियों से सम्बधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
Saurabh Pandey | April 4, 2025 | 06:16 PM IST
नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल सेलेक्शन टेस्ट 2025 की अंतरिम उत्तर कुंजी सीरीज A, B, C और D बोर्ड की आधिकारिक बेबसाइट hpbose.org पर अपलोड कर दी गई है। ईएमआरएस चयन परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं।
ईएमआरएस चयन परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर कुंजियों में दर्ज उत्तरों के सम्बन्ध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्तियां प्रमाणित तथ्यों सहित 4 अप्रैल 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक अनुभाग अधिकारी, प्रश्न पत्र निर्धारण शाखा को ईमेल आईडी -hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर मेल द्वारा भेज सकते हैं।
ईएमआरएस चयन टेस्ट में शामिल अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां डॉक्यूमेंट्स के तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 11 अप्रैल 2025 के बाद उत्तर कुंजियों से सम्बधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
डाक के माध्यम से आपत्तियां भेजने वाले अभ्यर्थी 11 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक अपनी आपत्तियां डाक से पहुंचाना सुनिश्चित करें। प्रमाणीकृत तथ्यों से रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी टेलीफोन नंबर 01892-242134 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 9 जनवरी से शुरू हुआ था, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2025 तक थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल सेलेक्शन टेस्ट 2025 आवेदन सुधार सुविधा 4 से 6 फरवरी तक उपलब्ध थी।
एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल की तरफ से नए सत्र 2025-26 के लिए बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है। अलग-अलग राज्यों में आवेदन की तिथि भिन्न होती है। कक्षा 6 में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। ईएमआरएसएसटी 23 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।