एचपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 से 22 मार्च 2025 तक हुई। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 20 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई।
Santosh Kumar | May 2, 2025 | 01:19 PM IST
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) किसी भी समय कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी सकता है। हिमाचल बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर आवश्यक लॉगिन जानकारी दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। एचपीबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
पिछले साल, एचपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 7 मई को जारी किया गया। 2024 में परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.61% रहा। परीक्षा में 91,422 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 67,988 छात्र उत्तीर्ण हुए और 12,613 छात्र असफल रहे।
बता दें कि जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, जिसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सभी महत्वपूर्ण अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
एचपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 से 22 मार्च 2025 तक हुई। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 20 से 28 फरवरी 2025 तक कराई गई। छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
Also readHPBOSE 12th Result 2025: एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, पिछले वर्षों का ट्रेंड जानें
छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम देख या डाउनलोड कर सकते हैं-
एचपीबीओएसई 10वीं की मार्कशीट में विषयवार अंक, कुल अंक, परिणाम की स्थिति, छात्र का नाम और रोल नंबर होगा। जो छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वे पुनर्मूल्यांकन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसमें कहा गया है कि पड़ोसी देशों की खुफिया एजेंसियां स्कूली छात्रों से बात करके सैन्य संस्थानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। इस खतरे को देखते हुए छात्रों, शिक्षकों और अन्य संबंधित लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं।
Santosh Kumar