HP TET June 2025 Application Form: एचपी टेट जून पंजीकरण hpbose.org पर आज से शुरू; 1 से 14 जून तक होगी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 30 अप्रैल है।

एचपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 कुल 10 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 कुल 10 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 10, 2025 | 12:42 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज यानी 10 अप्रैल से जून सत्र के लिए एचपी टेट 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) में उपस्थित होने के इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

एचपी टीईटी जून 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई है। एचपी टीईटी 2025 जून सत्र के लिए विलंब शुल्क 600 रुपए के साथ आवेदन जमा करने की तिथि 1 से 3 मई तक है। सफलतापूर्क पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए एचपी टेट करेक्शन विंडो 4 से 6 मई तक खुली रहेगी।

एचपी बोर्ड की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा कुल 10 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। HP TET 2025 जून सत्र की परीक्षा 1 से 14 जून तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। नोटिस में कहा गया कि, HPBOSE प्रत्येक परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एचपी टीईटी 2025 जून एडमिट कार्ड जारी करेगा।

आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1200 रुपए और ओबीसी/ एसटी/ एसटी/ पीएच वर्ग के आवेदकों को 700 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। किसी भी सहायता या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 01892 - 242192 पर संपर्क कर सकते हैं।

Also readCG Vyapam Recruitment 2025: सीजी व्यापम ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू

हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 टीजीटी कला, चिकित्सा, गैर-चिकित्सा, हिंदी, संस्कृत, जेबीटी, टीजीटी, पंजाबी, उर्दू, विशेष शिक्षक टीईटी (प्री प्राइमरी से कक्षा 5 तक) और विशेष शिक्षक टीईटी (कक्षा 6 से 12 तक) के लिए कराई जाएगी।

HP TET 2025 Notification PDF Download: परीक्षा कार्यक्रम

नीचे दी गई सारणी में एचपी टीईटी 2025 परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्यापरीक्षा का नामपरीक्षा तिथिपरीक्षा समयपरीक्षा की अवधि
1टीजीटी (ऑर्ट्स) टीईटी
1 जून, 2025सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक 2 घंटे 30 मिनट
2टीजीटी (मेडिकल) टीईटी
1 जून, 2025दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे कर
3जेबीटी टीईटी7 जून, 2025सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
4टीजीटी संस्कृत टीईटी7 जून, 2025दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे कर
5टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी8, जून, 2025सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
6टीजीटी हिंदी टीईटी8, जून, 2025दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे कर
7स्पेशल एजुकेटर टीईटी (प्री प्राइमरी से कक्षा 5 तक)11, जून, 2025सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
8स्पेशल एजुकेटर टीईटी (कक्षा 6 से 12 तक)11, जून, 2025दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे कर
9पंजाबी टीईटी14, जून, 2025सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
10उर्दू टीईटी14, जून, 2025दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे कर

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications