HP NEET UG Counselling 2025: एचपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें रिपोर्टिंग डेट

Santosh Kumar | November 4, 2025 | 05:39 PM IST | 1 min read

उम्मीदवार आवंटित कॉलेज में अंतिम सीट आवंटन की घोषणा के बाद ही संपर्क करें। आवंटित कॉलेज में प्रवेश 6 और 7 नवंबर को होगा।

एएमआरयू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in पर इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एएमआरयू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in पर इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्थित अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (एएमआरयू) ने आज नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 के लिए प्रोविजनल सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in पर जाकर एचपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं। एएमआरयू ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है।

एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए प्रोविजनल सूची जारी की गई है। यदि आरक्षित श्रेणी के किसी उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी के समान कॉलेज या कोर्स मिलता है, तो उसे सामान्य श्रेणी की सीट आवंटित की जाएगी।

HP NEET UG Counselling 2025: अपडेटेड दस्तावेज तैयार रखें

अधिसूचना के अनुसार, मेरिट सूची में शामिल कई ईडबल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों ने अपने पुराने श्रेणी प्रमाणपत्र अपलोड किए हैं। रक्षा और अन्य श्रेणियों/उपश्रेणियों के कई उम्मीदवारों के पास भी प्रॉस्पेक्टस में वर्णित प्रारूप में प्रमाणपत्र नहीं हैं।

इन सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपडेटेड दस्तावेज तैयार रखें, अन्यथा भले ही उन्हें अनंतिम रूप से सीट आवंटित कर दी गई हो, फिर भी संस्थानों की प्रवेश समिति द्वारा उन्हें प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

Also readUP AYUSH Counselling 2025: यूपी आयुष यूजी राउंड 3 मेरिट सूची जारी, चॉइस फिलिंग शुरू, सीट आवंटन डेट जानें

HP NEET UG Counselling 2025: स्ट्रे राउंड काउंसलिंग डेट

उम्मीदवार आवंटित कॉलेज में अंतिम सीट आवंटन की घोषणा के बाद ही संपर्क करें। आवंटित कॉलेज में प्रवेश 6 और 7 नवंबर को होगा। इसके बाद स्ट्रे राउंड काउंसलिंग होगी। इसके लिए रिक्त सीटों की सूची 8 नवंबर को जारी की जाएगी।

नए फॉर्म उसी दिन से 9 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। कोर्स, कॉलेज और कोटा विकल्प भरने और लॉक करने की प्रक्रिया 8 से 11 नवंबर तक चलेगी। स्ट्रे राउंड की मेरिट सूची 10 नवंबर को जारी की जाएगी और सीट आवंटन 15 नवंबर को किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications