UP AYUSH Counselling 2025: यूपी आयुष यूजी राउंड 3 मेरिट सूची जारी, चॉइस फिलिंग शुरू, सीट आवंटन डेट जानें

Saurabh Pandey | November 4, 2025 | 10:45 AM IST | 2 mins read

यूपी आयुष काउंसलिंग के लिए संबंधित अधिकारी सीटों की उपलब्धता के अनुसार UP AYUSH Merit List जारी करते हैं और फिर उम्मीदवारों को बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों में सीटें दी जाती हैं।

केवल सफलतापूर्वक पंजीकृत उम्मीदवार ही यूपी आयुष काउंसलिंग राउंड में बैठने के पात्र हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
केवल सफलतापूर्वक पंजीकृत उम्मीदवार ही यूपी आयुष काउंसलिंग राउंड में बैठने के पात्र हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : यूपी आयुष यूजी काउंसलिंग बोर्ड ने यूपी आयुष यूजी राउंड 3 के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। काउंसलिंग के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upayushcounseling.upsdc.gov.in के माध्यम से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी आयुष यूजी 2025 मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, श्रेणी, नीट अंक, नीट रैंक, अखिल भारतीय कोटा, पिता का नाम, सुरक्षा शुल्क की स्थिति और ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन की स्थिति जैसी जानकारी शामिल होगी।

यूपी आयुष काउंसलिंग 85% राज्य कोटे के लिए आयोजित की जा रही है। यूपी आयुष काउंसलिंग के लिए संबंधित अधिकारी सीटों की उपलब्धता के अनुसार UP AYUSH Merit List जारी करते हैं और फिर उम्मीदवारों को बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों में सीटें दी जाती हैं।

UP AYUSH Counselling 2025: राउंड 3 मेरिट लिस्ट

रोल नंबर
नाम
पिता का नाम
यूपी श्रेणी
यूपी उप-श्रेणी
नीट अंक
नीट रैंक
4407206319
शोएब अख्तर
अख्तर अली
अनारक्षित
लागू नहीं
540
17192
4407404225
अभिनव सचान
प्रतिपाल सिंह
अनारक्षित
लागू नहीं
523
29233
4402114452
प्रिया केशरवानी
सुमेर चंद केशरवानी
अनारक्षित
लागू नहीं
520
31710
4427102430
मोहम्मद जुनैद
रियासत अली
अन्य पिछड़ा वर्ग
लागू नहीं
519
32653
4403113268
देवांशी
अजय कुमार
अनारक्षित
लागू नहीं
519
33103
4408610169
आयुषी श्रीवास्तव
प्रवीन कुमार श्रीवास्तव
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
लागू नहीं
518
33275
1509103063
हिमांशु मौर्य
सुरेंद्र सिंह कुशवाहा
अन्य पिछड़ा वर्ग
लागू नहीं
518
33563
4447110099
नितिन शर्मा
ओम प्रकाश
अन्य पिछड़ा वर्ग
लागू नहीं
518
33764
4408310567
अनी यादव
संतोष यादव
अन्य पिछड़ा वर्ग
लागू नहीं
517
34214
4428101060
शिवांश
सुरेश चंद्र
अन्य पिछड़ा वर्ग
लागू नहीं
517
34815
4407310369
जय सिंह यादव
दया राम यादव
अन्य पिछड़ा वर्ग
लागू नहीं
516
35277
4407203282
अंशिका विश्वकर्मा
राकेश विश्वकर्मा
अन्य पिछड़ा वर्ग
लागू नहीं
516
35303
4408213087
अविरल श्रीवास्तव
प्रतीक श्रीवास्तव
अनारक्षित
लागू नहीं
516
35324
4408208202
बृज भूषण पांडेय
राम नरेश पांडेय
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
लागू नहीं
516
35466
4435103290
अमीशा पटेल
शिव कुमार
अन्य पिछड़ा वर्ग
लागू नहीं
516
35743
4426108223
अमर चौधरी
लालजी चौधरी
अन्य पिछड़ा वर्ग
लागू नहीं
515
36134

UP AYUSH Counselling 2025: चॉइस फिलिंग

जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में हैं, उन्हें यूपी आयुष चॉइस फिलिंग करना होगा। छात्र 3 से 5 नवंबर, 2025 के बीच यूपी आयुष 2025 राउंड 3 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग कर सकते हैं। अगर कोई छात्र चॉइस लॉकिंग नहीं करता है, तो इसका मतलब है कि वह आगे काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेना चाहता है। ऐसी स्थिति में छात्रों को कोई कॉलेज आवंटित नहीं किया जाएगा।

Also read Haryana NEET UG Counselling 2025: हरियाणा नीट यूजी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट आज, जानें महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

UP AYUSH Counselling 2025: सीट आवंटन डेट

चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूपी आयुष 2025 सीट आवंटन परिणाम 6 नवंबर, 2025 को जारी किया जाएगा। आवंटित संस्थान में यूपी आयुष रिपोर्टिंग 7 से 10 नवंबर, 2025 के बीच की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी आयुष कॉलेजों में बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाती है।

UP AYUSH Counselling 2025: सिक्योरिटी मनी

जिन अभ्यर्थियों ने 20,000 रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा की है तथा वे राज्य के अभ्यर्थी के रूप में क्वालीफाइड हैं, उन्हें केवल राजकीय क्षेत्र के आयुष महाविद्यालय चुनने का विकल्प प्रदर्शित होगा। जिन अभ्यर्थियों ने 50,000 रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा की है तथा वे राज्य के अभ्यर्थी के रूप में क्वालीफाइड हैं, उन्हें राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुष महाविद्यालय चुनने का विकल्प प्रदर्शित होगा। अन्य प्रदेश के क्वालीफाइड अभ्यर्थियों जिन्होने 50,000 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा की है, उन्हें निजी क्षेत्र के आयुष महाविद्यालय चुनने का विकल्प प्रदर्शित होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications