Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 25 मई तक बंद रहेंगे प्राइमरी-प्री प्राइमरी स्कूल, येलो अलर्ट

जिन स्कूलों में परीक्षाएं होनी हैं, वहां शुक्रवार और शनिवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक परीक्षाएं होंगी। आदेश में कहा गया है कि स्कूलों के परीक्षा कक्षों में पीने का पानी, पंखे, कूलर या एयर कंडीशनिंग जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 25 मई तक स्कूल बंद रहेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 25 मई तक स्कूल बंद रहेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 24, 2024 | 09:45 AM IST

नई दिल्ली : गर्मी की लहर दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को ऊना जिले के सभी निजी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों को 24 और 25 मई को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट जतिन लाल ने एक आदेश में कहा कि बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

ऊना जिला राज्य में सबसे गर्म रहा, जहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्थानीय मौसम विभाग ने 25 से 27 मई तक अलग-अलग, निचले इलाकों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी जतिन लाल ने कहा कि जिले में लू का भीषण प्रकोप है और अत्यधिक लू के कारण स्कूलों में स्कूली बच्चों के बीमार पड़ने की घटनाएं हो रही हैं।

वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में लू चलने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक और पूर्व-प्राथमिक विद्यालयों को 24 और 25 मई को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

आदेश के मुताबिक जिन स्कूलों में परीक्षाएं होनी हैं, वहां शुक्रवार और शनिवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक परीक्षाएं होंगी। स्कूलों के परीक्षा कक्षों में पीने का पानी, पंखे, कूलर या एयर कंडीशनिंग जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों को हीट स्ट्रोक की स्थिति में तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट और डॉक्टर या नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।

Also read HP School Timings 2024: हिमाचल प्रदेश में गर्मी के चलते स्कूलों के समय में किया गया संशोधन, हीटवेव अलर्ट जारी

आठ जिलों में हीट वेव अलर्ट

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शिमला, चंबा, किन्नौ और लाहौल और स्पीति को छोड़कर 12 जिलों में से आठ जिलों में हीट वेव अलर्ट की घोषणा की गई है। बता दें कि, हाल ही में देशभर के कई राज्यों में 'लू' और गर्मी के चलते स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में स्कूल का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सिरमौर जिले के पोंटा साहिब और नाहन में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications