Saurabh Pandey | May 13, 2025 | 11:10 AM IST | 2 mins read
इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा में कुल 89.41 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.86 रहा है।
नई दिल्ली : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। एचबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 में कुल 85.66 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।
डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 फीसदी और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 फीसदी रहा है।
इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा में कुल 89.41 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.86 रहा है।
हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि जिन बच्चों के 80 फीसदी से अधिक अंक हैं, उनके रिजल्ट का डबल वेरिफिकेशन किया गया है, ताकि कोई कमी न रहे।
बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक एक्टिव नहीं किया है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि रिजल्ट आज शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कक्षा 12वीं कला संकाय का पास परसेंटेज 85.31, विज्ञान संकाय में 83.05 तथा कॉमर्स संकाय में 92.20 रहा है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास परसेंटेज 84.67 रहा तथा प्राइवेट विद्यालयों का पास परसेंटेज 86.98 रहा है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास परसेंटेज 85.94 रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास परसेंटेज 85.03 रहा है। उन्होंने बताया कि पास परसेंटेज में जिला जीन्द टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।