HBSE 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल हो सकता है जारी, लास्ट ईयर पास परसेंटेज जानें

पिछले वर्ष 2024 में हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसका ओवरऑल पास प्रतिशत 85.31% रहा। इसमें लड़कों का प्रदर्शन बेहतर रहा और उन्होंने 88.14% पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 82.52% रहा था।

इस वर्ष, हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस वर्ष, हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 12, 2025 | 03:52 PM IST

नई दिल्ली : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी कल यानी 13 मई को हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 के नतीजे घोषित कर सकता है। हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम अंतिम रूप से तैयार हो चुके हैं और इस सप्ताह जारी किए जाने की उम्मीद है। बीएसईएच कक्षा 12वीं के नतीजे कल, जबकि कक्षा 10 के नतीजे 15 मई तक घोषित होने की उम्मीद है।

हरियाणा बोर्ड की वार्षिक कक्षा 12 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से अपना रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। इस प्रेस वार्ता में टॉपर्स के नाम, कुल पास प्रतिशत, लड़कों और लड़कियों का प्रदर्शन, रीचेकिंग और कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां साझा की जाती हैं।

HBSE Haryana Board 12th Result 2025: मार्कशीट डिटेल

  • छात्र का नाम
  • छात्र की जन्मतिथि
  • माता-पिता का नाम
  • परीक्षा का नाम एवं बोर्ड
  • प्राप्त अंक
  • कुल अंक
  • पासिंग स्टेटस
  • स्कूल का नाम
  • छात्र का रोल नंबर
  • पासिंग डिविजन

HBSE 12th Result 2025: पिछले वर्ष का पास प्रतिशत

पिछले वर्ष हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं में कुल 85.31% विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। रिजल्ट के अनुसार निजी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा, जहां पास प्रतिशत 88.12% रहा, जबकि राजकीय विद्यालयों में यह दर 83.35% रही। जिलेवार आंकड़ों में महेंद्रगढ़ जिले ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जबकि नूंह जिला सबसे पीछे रहा था।

HBSE 12th Result 2025: छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत

पिछले वर्ष 2024 में हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था। इसमें लड़कों का प्रदर्शन बेहतर रहा और उन्होंने 88.14% पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 82.52% रहा था।

Also read CBSE Class 10 Result Date: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट इसी सप्ताह हो सकता है घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट, रिजल्ट डेट

HBSE 12th Date Sheet 2025: परीक्षा कब आयोजित हुई थी?

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक राज्यभर के 1434 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थीं। इस वर्ष दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाओं में कुल 5,22,529 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications