HTET 2025 Registration: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण bseh.org.in पर शुरू, तिथियां जानें

Abhay Pratap Singh | December 25, 2025 | 01:20 PM IST | 1 min read

हरियाणा टीईटी 2025 करेक्शन विंडो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 4 से 5 जनवरी, 2026 के बीच खुलेगी।

एचटीईटी 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ htet.eapplynow.com पर उपलब्ध है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एचटीईटी 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ htet.eapplynow.com पर उपलब्ध है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट htet.eapplynow.com या bseh.org.in पर जाकर अंतिम तिथि 4 जनवरी, 2026 तक एचटीईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा टीईटी 2025 परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें लेवल-1 प्राथमिक शिक्षक पात्रता (PRT - कक्षा 1 से 5), लेवल-2 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पात्रता (TGT - कक्षा 6 से 8) और लेवल-3 स्नातकोत्तर शिक्षक पात्रता (PGT- कक्षा 9 से 12) शामिल है।

हरियाणा के मूल निवासी एससी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एक लेवल के लिए 500 रुपये, दो लेवल के लिए 900 रुपये और तीनों लेवल के लिए 1200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य कैंडिडेट को एक लेवल के लिए 1000 रुपये, दो लेवल के लिए 1800 और तीनों लेवल के लिए 2400 रुपये फीस जमा करना होगा।

HTET 2025 Application Form: आवेदन करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार एचटीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • डायरेक्ट लिंक htet.eapplynow.com पर विजिट करें।
  • ‘अप्लाई नाउ’ पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें और फॉर्म भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Also readBPSC 70th CCE DV Schedule: बीपीएससी 70वीं सीसीई के लिए दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी, दिशानिर्देश जानें

एचटीईटी 2025 के तीनों स्तरों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग है। उम्मीदवारों को आवेदन से पहले एचटीईटी 2025 नोटिफिकेशन की जांच कर लेना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर सकते हैं।

Haryana Teacher Eligibility Test 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे सारणी में उम्मीदवार हरियाणी टीईटी 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू24 दिसंबर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि4 जनवरी, 2026
करेक्शन डेट4 से 5 जनवरी, 2026
एचटीईटी एडमिट कार्ड डेटजल्द
एचटीईटी परीक्षा17 और 18 जनवरी, 2026

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications