Abhay Pratap Singh | December 24, 2025 | 05:42 PM IST | 2 mins read
आयोग ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी किए हैं।

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 24 दिसंबर को एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (70th CCE) के लिए दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी कर दिया है। नवीनतम सूचना के अनुसार, बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में सफल कैंडिडेट के लिए डीवी का आयोजन 29 दिसंबर, 2025 से 17 जनवरी, 2026 तक (1 जनवरी, 2026 को छोड़कर) किया जाएगा।
आयोग ने 70वीं सीसीई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी किए हैं। एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 16 दिसंबर, 2025 को जारी किया गया था। बीपीएससी 70th सीसीई मेन्स रिजल्ट में कुल 5449 (CCE-5401, CDPO-32, FAO-16) उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया, “अभ्यर्थी अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करते हुए एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के डैशबोर्ड पर उपलब्ध Download uploaded document बटन पर क्लिक करके अपना Watermark प्रमाण-पत्र/ दस्तावेज 26.12.2025 से 17.01.2026 तक डाउनलोड करेंगे। डाउनलोड वाटरमार्क सर्टिफिकेट दस्तावेज सत्यापन के समय लाना होगा।”
जारी निर्देश में कहा गया कि, डीवी में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा का एडमिट और फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति व फोटो कॉपी लाना होगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए अलग से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित समय से कम से कम 1 घंटा पहले आयोग कार्यालय में उपस्थित होना चाहिए।
बीपीएससी 70वीं सीसीई दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम प्रथम पाली में सुबह 10:00 बजे से द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी। दस्तावेज सत्यापन के बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके इंटीग्रेटेड 70th कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम डीवी प्रोग्राम की जांच कर सकते हैं: