BSEH 10th Result 2025: एचबीएसई 10वीं रिजल्ट किसी भी समय हो सकता है जारी, जानें पिछले वर्षों का पास प्रतिशत

पिछले साल हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 95.22% रहा। ग्रामीण इलाकों में 87.79% और शहरी इलाकों में 91.23% छात्र पास हुए।

हरियाणा बोर्ड यानी बीएसईएच ने 13 मई को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
हरियाणा बोर्ड यानी बीएसईएच ने 13 मई को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 16, 2025 | 08:05 AM IST

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई), भिवानी आज यानी 16 मई को एचबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा कर सकता है। बीएसईएच ने 13 मई को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए। बीएसईएच 10वीं रिजल्ट 2025 हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। एचबीएसई 10वीं रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

इससे पहले खबर थी कि हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 15 मई को जारी किया जाएगा। इसके चलते कई छात्र बार-बार वेबसाइट चेक करने लगे, जिससे आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ गया और वेबसाइट क्रैश हो गई।

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां छात्रों को अपना रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि डालनी होगी। इसके बाद वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

HBSE 10th Result 2025: एचबीएसई 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?

बोर्ड ने अभी तक 10वीं के रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई पुख्ता जानकारी या आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फिलहाल बोर्ड की वेबसाइट पर साफ लिखा है कि 10वीं का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है, कृपया इंतजार करें।

पिछले साल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 12 मई 2024 को जारी किया। कुल पास प्रतिशत 95.22% रहा। ग्रामीण इलाकों में 87.79% और शहरी इलाकों में 91.23% छात्र पास हुए। सबसे अच्छा प्रदर्शन पंचकूला जिले का रहा, जहां 98.35% छात्र सफल हुए।

Also readHBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, जानें टाइमिंग, लेटेस्ट अपडेट

HBSE Class 10th Result 2025: पिछले वर्षों का पास प्रतिशत

पिछले वर्षों में हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत इस प्रकार है-

वर्ष

उत्तीर्ण प्रतिशत

2024

95.22%

2023

65.43%

2022

73.18%

2021

कोविड के कारण परीक्षा रद्द

2020

64.59%

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications