Gyan Setu Scholarship 2024: ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति योजना के लिए 13 लाख से ज्यादा पंजीकरण, 30 मार्च को परीक्षा

योग्य छात्रों का चयन सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति परीक्षा 30 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी।

ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति योजना 13 लाख से ज्यादा आवेदन (इमेज- आधिकारिक वेबसाइट)
ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति योजना 13 लाख से ज्यादा आवेदन (इमेज- आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 23, 2024 | 02:56 PM IST

नई दिल्ली: राज्य शिक्षा विभाग ने ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति योजना के लिए पंजीकरण से संबंधित डेटा साझा किया है जिसके तहत राज्य में कक्षा 5 के 13 लाख छात्रों ने ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इस परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त, वे चाहें तो ज्ञान शक्ति और रक्षा शक्ति स्कूलों में भी प्रवेश पा सकते हैं।

ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 7 से 15 फरवरी के बीच किये गए थे। आपको बता दें कि यह योजना कक्षा 5 के छात्रों के लिए है। इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य छात्रों का चयन सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति परीक्षा 30 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी।

Also readCBSE Open Book Exam: सीबीएसई ओपन बुक एग्जाम करेगा आयोजित, परीक्षा हाल में नोट्स ले जाने की मिलेगी अनुमति

Gyan Setu Scholarship Scheme: छात्रवृत्ति की रकम खाते में

ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति योजना के लिए चुने गए छात्रों का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न खर्चों से बचाना है। ज्ञान सेतु स्कॉलरशिप की मदद से योग्य छात्र कई प्रसिद्ध स्कूलों में प्रवेश ले सकते हैं।

इसमें ज्ञानशक्ति आवासीय विद्यालय, ज्ञानशक्ति जनजातीय आवासीय विद्यालय, रक्षाशक्ति विद्यालय और मॉडल स्कूल जैसे संस्थान शामिल हैं। आपको बता दें कि भारत सरकार ने छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications