Gujarat School News: गुजरात के सरकारी स्कूल में छत से कंक्रीट का टुकड़ा गिरने से 7 विद्यार्थी हुए घायल

Abhay Pratap Singh | February 14, 2025 | 06:29 AM IST | 1 min read

स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस भवन का उपयोग करने या छोड़ने का निर्णय शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जाएगा।

विद्यार्थियों का सीटी स्कैन भी कराया गया, जिसमें किसी गंभीर आंतरिक चोट का पता नहीं चला। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
विद्यार्थियों का सीटी स्कैन भी कराया गया, जिसमें किसी गंभीर आंतरिक चोट का पता नहीं चला। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की छत से कंक्रीट का टुकड़ा गिरने से 13 फरवरी को 7 विद्यार्थी घायल हो गए हैं। हादसे में घायल सभी छात्रों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है।

जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि यह घटना ऊना तालुका के वंसोज गांव में स्थित स्कूल में उस वक्त घटित हुई जब चौथी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी प्रार्थना के लिए लॉबी में इकट्ठा हुए।

पटेल ने कहा, “प्रार्थना के दौरान छत से सीमेंट का एक टुकड़ा गिर गया, जिससे सात विद्यार्थी घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सौभाग्य से, उनकी चोटें गंभीर नहीं थीं। उनमें से चार के सिर पर टांके लगे हैं।”

Also readजामिया में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई; सुरक्षा बढ़ाई गई, 10 प्रदर्शनकारी छात्र हिरासत में, जानें वजह

विद्यार्थियों का सीटी स्कैन भी कराया गया, जिसमें किसी गंभीर आंतरिक चोट का पता नहीं चला। अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद सोलंकी ने कहा कि स्कूल भवन का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसके तहत बगल के ब्लॉक में ड्रिलिंग कार्य के कारण प्लास्टर ढीला हो गया होगा।

सोलंकी ने कहा कि इस भवन का निर्माण 2011 में हुआ था और वर्तमान में इसका नवीनीकरण किया जा रहा है तथा इस भवन का उपयोग करने या छोड़ने का निर्णय शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications